
लंदन। हैरी पॉटर श्रृंखला की फिल्मों से शोहरत बटोरने वाली नायिका एम्मा वॉटसन ने फैशन कंपनी पीपुल ट्री के साथ मिलकर कम उम्र के लड़के-लड़कियों के लिए कपड़ों का एक नया ब्रांड शुरू करने का फैसला किया हैं।
वेबसाइट पॉपलाइफ डॉट बिज के मुताबिक 19 साल की वॉटसन ने हैरी पॉटर फिल्म के अपने किरदार-हेर्मियोने ग्रैंगर से प्रेरित होकर नया ब्रांड शुरू करने का फैसला किया है। वॉटसन के नए ब्रांड में बिल्कुल वैसे ही कपड़े दिखेंगे जैसा कि ग्रैंगर ने फिल्म में पहन रखे था।
वॉटसन चाहतीं है कि उनके ब्रांड के कपड़े पहनकर किशोर-किशोरियां खुद को आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करें। इस ब्रांड के प्रचार और प्रसार के लिए उन्होंने मशहूर मॉडल ताफारे हाइंड्स की मदद लेने का भी फैसला किया है।
वेबसाइट पॉपलाइफ डॉट बिज के मुताबिक 19 साल की वॉटसन ने हैरी पॉटर फिल्म के अपने किरदार-हेर्मियोने ग्रैंगर से प्रेरित होकर नया ब्रांड शुरू करने का फैसला किया है। वॉटसन के नए ब्रांड में बिल्कुल वैसे ही कपड़े दिखेंगे जैसा कि ग्रैंगर ने फिल्म में पहन रखे था।
वॉटसन चाहतीं है कि उनके ब्रांड के कपड़े पहनकर किशोर-किशोरियां खुद को आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करें। इस ब्रांड के प्रचार और प्रसार के लिए उन्होंने मशहूर मॉडल ताफारे हाइंड्स की मदद लेने का भी फैसला किया है।
No comments:
Post a Comment