Tuesday, August 4, 2009

दफनाने को लेकर जोली व पिट के बीच मनमुटाव


लंदन। हॉलीवुड की सर्वाधिक चर्चित जोड़ी एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के बीच उन्हें दफनाए जाने के स्थान को लेकर कथित तौर पर मनमुटाव हो गया।
डेली मेल के अनुसार जहां जोली अपने दफनाए जाने के स्थान पर फैसले को काफी महत्वपूर्ण मानती हैं, वहीं पिट ने इस मुद्दे को चर्चा के लिए काफी डरावना करार दिया है। एक सूत्र ने डेली मेल से कहा हे कि एंजेलीना जोली शुरूआत में अपने पूर्व पति बिली बॉब के बगल में दफनाया जाना चाहती थीं। उन्होंने लुइसियाना में उनके तथा अपनी कब्र के लिए जमीन खरीद ली लेकिन तब से उन्होंने अपनी इच्छा बदल दी है।
सूत्र ने कहा कि वह इस संबंध में फैसला करने के लिए ब्रैड को राजी करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन वह इस पूरे मामले को विकृत मानते हैं।

No comments: