Tuesday, August 4, 2009

जैक्सन की भुतहा तस्वीरें मैग्जीन में जारी


लंदन। पॉप किंग माइकल जैक्सन की कुछ भुतहा तस्वीरें जारी की गई हैं। ये तस्वीरें अब तक अनदेखी थी। 1997 में आई उनकी शॉर्ट फिल्म घोस्ट्स के दौरान यह तस्वीरें ली गई थी।
कांटेक्ट म्यूजिक के अनुसार मेकअप आर्टिस्ट मैग्जीन के नए संस्करण में जैक्सन की भूतों के भेष में तस्वीरें प्रकाशित की गई है। यह गेटअप पॉप किंग ने मेकअप स्पेशलिस्ट स्टान विंसटन की फिल्म में किया था। ये तस्वीरें उस आलेख का हिस्सा हैं जिसमें सभी मेकअप आर्टिस्ट ने जैक्सन के मेकअप के बारे में बताया है कि किस प्रकार वह भेष बदल कर शॉपिंग करने जाते थे। घोस्ट्स के लिए जैक्सन को मेयर का भेष देने वाले सिची एलोंजो ने बताया कि पॉप स्टार को तरह-तरह के भेष बना बाजार जाना पसंद था। एक बार वह अपने मेयर भेष में पास के खिलौनों की दुकान पर जा पहुंचे। एलोंजो ने कहा कि जैक्सन के पास भेष बदलने के लिए एक सूट था। नकली हाथ, सिर और नकली बाल थे। मेकअप एक्सपर्ट माइकल वेस्टमोर और स्टीव जॉन्सन ने खुलाया किया है कि वे जैक्सन के शॉपिंग के लिए भेष बनाने के लिए विशेष तौर पर काम करते थे।
जॉन्सन ने बताया कि 1987 के आसपास स्मूथ क्रिमिनल वीडियो पर काम करते वक्त उसने जैक्सन के लिए दो भेष तैयार किए। उन्हें उन मेकअप में फोटो लिया जाना पसंद न था। उन्हें उन भेषो में पब्लिक के बीच जाने में मजा आता था। लोग उन्हें पहचान नहीं पाते थे। वेस्टमोर ने स्वीकार किया कि उसे पॉपकिंग ने नकली नाक और दांत तैयार करने के लिए बुलाया था।

No comments: