मुंबई। राखी का स्वयंवर कार्यक्रम से एनडीटीवी इमेजिन को सबसे अधिक टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स (टीआरपी) दर्ज करने में कामयाबी हासिल हुई है। वर्ष 2008 में एनडीटीवी इमेजिन चैनल की शुरूआत के बाद उसे अब तक मिली यह सबसे अधिक टीआरपी है।
बॉलीवुड में आइटम गर्ल के नाम से मशहूर राखी सावंत ने रियलिटी शो राखी का स्वयंवर के जरिए कनाडा के व्यवसायी इलेश पारुजनवाला को अपना जीवनसाथी चुना है। रविवार को दिखाए गए कार्यक्रम की टीआपी 6.3 दर्ज की गई।
इस रियलिटी शो में स्वयंवर के लिए 16 लोगों को चुना गया था। रविवार रात इस रियलिटी शो की अंतिम कड़ी में तीन दावेदार बचे थे, दिल्ली के मानस कात्याल, क्षितिज जैन और इलेश। गौरतलब है कि 29 जून को एनडीटीवी इमेजिन पर इस शो का प्रसारण शुरू हुआ था।
बॉलीवुड में आइटम गर्ल के नाम से मशहूर राखी सावंत ने रियलिटी शो राखी का स्वयंवर के जरिए कनाडा के व्यवसायी इलेश पारुजनवाला को अपना जीवनसाथी चुना है। रविवार को दिखाए गए कार्यक्रम की टीआपी 6.3 दर्ज की गई।
इस रियलिटी शो में स्वयंवर के लिए 16 लोगों को चुना गया था। रविवार रात इस रियलिटी शो की अंतिम कड़ी में तीन दावेदार बचे थे, दिल्ली के मानस कात्याल, क्षितिज जैन और इलेश। गौरतलब है कि 29 जून को एनडीटीवी इमेजिन पर इस शो का प्रसारण शुरू हुआ था।
No comments:
Post a Comment