Tuesday, August 4, 2009

वाइनहाउस कोकीन के लिए बनी चोर

लंदन। नशे की लत ने गायिका एमी वाइनहाउस को भी चोर बना दिया है। एमी ने सुपर मॉडल केट मॉस के पर्स से कोकीन चुराई, जो खुद भी नशे की गिरफ्त में रहने के कारण खासी चर्चित रहती हैं।
डेली मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार एमी के पूर्व पति ब्लेक फील्डर सिविल ने आरोप लगाया है कि एक पार्टी में एमी ने केट के पर्स में से कोकीन के पैकेट चुराए। फील्डर ने बताया कि केट ने एमी से कहा कि वह उसके पर्स में से 10 डॉलर का नोट निकाल दे, लेकिन एमी को वहां कोकीन के पैकेट दिखे, जिसे उसने निकाल लिए।
इसके पहले फील्डर ने ही एमी के नशे की लत का खुलासा करते हुए कहा था कि एमी स्टेज प्रदर्शन के बीच कोकीन का सेवन करती है।

No comments: