Tuesday, August 4, 2009

जल्द काम से छुटकारा चाहते हैं ब्रैड पिट


लंदन। दो दशक तक अभिनय करने के बाद हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट का अब कहना है कि वह जल्द सेवानिवृत्त होना चाहते हैं।
वेबसाइट कांटेक्ट म्युजिक डॉट कॉम के अनुसार पिट का मानना है कि वह हॉलीवुड में खासा वक्त बिता चुके हैं और अब इसे नए कलाकारों के लिए छोड़ देना चाहिए।
45 वर्षीय पिट का कहना है, मुझे लगता है कि अभिनय युवाओं का काम है। उम्रदराज लोगों के लिए ज्यादा करने को कुछ नहीं है। मुझे लगता है कि मैं काफी काम कर चुका हूं।

No comments: