Tuesday, August 4, 2009

रॉकस्टार को लेकर कोई योजना नहीं: इम्तियाज अली

मुंबई। फिल्म लव आज कल से एक बार फिर सुर्खियों में आए निर्देशक इम्तियाज अली का कहना है कि प्रस्तावित फिल्म रॉकस्टार के लिए अभी उनके पास कोई योजना नहीं है।
अली ने कहा, अभी तक रॉकस्टार पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। वर्ष 2007 में जब वी मेट के प्रदर्शन के बाद से ही मैं लव आज कल की तैयारी में जुट गया था। इसके बाद मेरे पास किसी और फिल्म के बारे में सोचने का समय नहीं था।
हाल ही में खबर आई थी कि यूटीवी मोशन पिक्चर्स रॉकस्टार फिल्मी परियोजना पर फिर से काम करना चाहती है। पहले इस फिल्म के लिए जॉन अब्राहम से संपर्क किया गया था। बाद में खबर आई थी कि निर्माता ने अभिनेता रणबीर कपूर से संपर्क साधा था।
इन रिपोर्टो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अली ने कहा, यह सच नहीं है। अभी रॉकस्टार के बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।

No comments: