Tuesday, August 4, 2009

मेकअप में हजारों डॉलर फूंक रही हैं सिंपसन

लंदन। अपने नए शो द प्राइस आफ ब्यूटी के हर एपिसोड में सजने संवरने के लिए गायिका और अदाकारा जेसिका सिंपसन कथित तौर पर 25 हजार डालर तक खर्च कर रही हैं।
कांटेक्टम्यूजिक के अनुसार अपने शो के लिए दुनिया भर की संस्कृतियों में सुंदरता के मायने जानने निकली स्वीटेस्ट सिन गायिका कैमरे के सामने खुद को पर्फेक्ट दिखाने के लिए भारी भरकम रकम खर्च कर रही हैं। एक सूत्र ने कहा कि वह अपना हेयर ड्रेसर, मेकअप मैन और फैशन एक्सपर्ट रखती हैं। इस सबके कारण वह जे लो से कहीं ज्यादा महंगी हैं। सीरियल के निर्माता म्यूजिक चैनल वीएच सिंपसन की इस फिजूलखर्ची पर कथित तौर पर गुस्से में है। हालांकि, अमेरिकी टीवी नेटवर्क के एक प्रतिनिधि ने इस पर प्रतिक्रिया देने से इंकार करते हुए कहा कि वे अपने खर्चो पर नहीं बोलते।
सिंपसन के प्रवक्ता सिंडी बर्जर ने जोर देते हुए कहा कि इस सीरियल से जुड़े हुए सभी लोग पैसे को लेकर खुश हैं। बर्जर ने कहा कि जब डील हुई तो एक बजट भी तैयार किया गया। इससे सभी पक्ष संतुष्ट थे।

No comments: