Tuesday, August 4, 2009

आजकल के डांस फोरमेट से खफा है मिथुन


नई दिल्ली। अपनी विशेष शैली के डांस से बॉलीवुड के दर्शकों को लुभाने वाले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को लगता है कि बॉलीवुड में इन दिनों जिस तरह के डांस का चलन है, वह पूरी तरह से पश्चिमी देशों की तर्ज पर है और वह ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकेगा। ऋतिक रोशन के प्रशंसक मिथुन ने कहा कि बॉलीवुड में आज का डांस पूरी तरह से पश्चिमी देशों की तर्ज पर हो रहा है और यह परंपरा जल्द ही खत्म हो जाएगी।
अपनी आगामी फिल्म चल चलें का प्रचार करने हाल ही में दिल्ली आए मिथुन ने कहा कि भारत चार शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत इन चारों महानगरों के इतर बसता है, जहां के लोग डांस की यह स्टाइल नहीं समझते। उज्जवल सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म बच्चों के एक समूह पर आधारित है, जो करियर में उच्च स्तर तक पहुंचने के लिए अपने अभिभावकों के दबाव का विरोध करते है। फिल्म का प्रदर्शन वर्ष की शुरूआत में कान फिल्म समारोह में किया गया था। मिथुन ने कहा कि प्रति वर्ष हम अखबारों में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद बच्चों की आत्महत्याओं की खबर पढ़ते हैं। चल चलें ऐसे ही मामलों पर आधारित है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने फिल्म में एक वकील की भूमिका निभाई है, जो बच्चों के एक समूह के लिए अदालत में केस लड़ने में मदद करता है।

No comments: