
साथ ही राखी ने यह भी कहा है कि मानव की उम्र अभी कम है परंतु वह फिर भी काफी मैच्योर है। मानव ने मुझसे कहा है कि वह दूसरे अभिषेक अवस्थी नहीं बनना चाहते है। वह खुद अपनी काबिलियत से अपने पैरों पर खड़े होना चाहते है और इसके लिए उन्हें कुछ समय की जरूरत है। ईलेश खुद भी मुंबई में सेट्ल होने की कोशिश कर रहें है, उन्होंने बिजनेस में पैसे भी इन्वेस्ट कर दिए है। और दूसरी तरफ क्षितिज है, जिन्होंने मुझसे साफ-साफ कह दिया है कि वे अभी मुझसे प्यार नहीं करते हैं, वो मुझे केवल एक अच्छी मित्र मानते है। क्षितिज काफी ईमानदार है कि उन्होंने मुझे धोखे में रखने की बजाय अपनी समस्या मेरे सामने रख दी है। मैं उनका सम्मान करती हूं कि उन्होंने मेरे फेम को देखते हुए मुझे इस्तेमाल करने की कोशिश नहीं की।
अब इस सबके बाद तो हम यही कहेंगे कि राखी के प्रशंसकों को उनकी शादी के लिए अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment